




लौरिया:_इस संबंध में महाप्रबंधक अजय पवार ने संयुक्त रूप से बताया की एचपीसीएल चीनी मिल ने पेराई सत्र में एक सौ तीन दिन में किसानों के खाते में गन्ना मूल्य का भुगतान एक सौ अठारह करोड़ अड़तालीस लाख रुपए का भुगतान कर दिया है।शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का हुआ भुगतान।वहीं सरकार के द्वारा गन्ना मुल्य का डिफरेंस भी खाते में भेज दिया गया है।पेराई सत्र में लगभग चौंतीस लाख किवंटल गन्ना की पेराई हुई है। जिससे तीन लाख पांच हजार किवंटल चीनी तैयार कराया गया है। लगभग दस हजार मेगावाट बिजली उत्पादन कर विक्री की गई है।इथनाल का उत्पादन लगभग पचपन लाख लीटर उत्पादन किया गया है।जो अबतक के उत्पादन में सर्वाधिक है।वही महाप्रबंधक अजय पवार ने क्षेत्र के किसानों से अपील किया है कि गन्ना के निम्न प्रभेद की खेती नहीं करने की अपील किया है क्यों की निम्न प्रभेद प्रतिबंधित है और मिल प्रबंधन निम्न प्रभेद खरीदने के लिए बाध्य नहीं है।
किसानों को इस परेशानी से बचने के लिए निम्न प्रभेद के गन्ना नहीं लगाने की बात कही है।


