एचएमआईएस पोर्टल पर ससमय एवं सटीक डाटा की एंट्री से भविष्य की कार्ययोजना बनाने में मदद- डॉ. सज्जाद  

55 निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन

जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीएसआई इंडिया के तत्वावधान में बैठक का हुआ आयोजन

पटना- मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुल प्रजनन दर में कमी लाने एवं प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंदर जिला के निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन पटना स्थित एक निजी होटल में किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के पूर्व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. मोहम्मद सज्जाद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को निजी चिकित्सीय संस्थानों में और सुदृढ़ करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि एचएमआईएस पोर्टल पर ससमय एवं सटीक डाटा की एंट्री से भविष्य की कार्ययोजना बनाने में मदद मिलती है. इसलिए सभी निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम ससमय अपने संस्थान के आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल पर करें.

बैठक को संबोधित करते हुए फोग्सी की प्रेसिडेंट डॉ. मीना सावंत ने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए सरकारी एवं निजी चिकित्सीय संस्थानों को आपस में अधिक सामंजस्य स्थापित करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं में अक्सर खून की कमी देखी जाती है और इसमें आईएफए की गोली कारगर है. फोग्सी की सचिव डॉ. अमिता सिन्हा ने कहा इच्छुक लाभार्थियों तक परिवार नियोजन की उपलब्धता को और सुगम बनाकर अनमेट नीड में कमी लायी जा सकती है.

जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, भानु शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को एचएमआईएस पोर्टल पर आंकड़ों की प्रविष्टि के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सभी कॉलम में प्रविष्टि होनी चाहिए और अधूरे आंकड़ों को पोर्टल पर डालने से उसका मकसद हल नहीं होता है. उन्होंने टीकाकरण के आंकड़ों को भी पोर्टल पर सटीक तरीके से भरने की बात कही.

बैठक में 7 निजी अस्पतालों को वर्ष 2024-25 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. कुर्जी होली फैमिली अस्पताल को संस्थागत प्रसव के लिए प्रथम एवं परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता के लिए द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया.

बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के पूर्व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. मोहम्मद सज्जाद, आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार, फोग्सी की प्रेसिडेंट डॉ. मीना सावंत, फोग्सी की सचिव डॉ. अमिता सिन्हा, जिला मुल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, भानु शर्मा, 55 निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के प्रतिनिधि के साथ पीएसआई इंडिया के स्टेट टीम लीड मनीष सक्सेना, वरीय प्रबंधक विवेक मालवीय के साथ पीएसआई इंडिया की टीम उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *