एक यादगार क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया ,सांता का रूप धारण कर बच्चों के बीच उपहार एवं टॉफी का वितरण किया गया

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):__किलकारी बिहार बाल भवन दरभंगा में एक यादगार क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया ,सांता का रूप धारण कर बच्चों के बीच उपहार एवं टॉफी का वितरण किया गया । साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मिल कर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण कुमार, सहायक कार्यकम पदाधिकारी निधि कुमारी, प्रमंडल संसाधन सेवी पल्लवी अग्रवाल ने मिलकर केक काटा और इसके साथ ही पूरा परिसर जिगल बेल जिगल बेल की धुन की गूंज से गूंज उठा।जो अभिभावकों और बच्चों के बीच के अनमोल संबंध को समर्पित था। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित कर के की गई जिसमे मेहंदी अंकन ,कराटे, लेखन, संगीत,वादन,क्विज इत्यादि शामिल थे।यह आयोजन प्रेम, भावनाओं और उल्लास का एक अद्भुत संगम बन गया। द्वितीय सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी भरे स्वागत और बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुर क्रिसमस कैरल से हुई । बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। तत्पश्चात बच्चों की मंचीय प्रस्तुतियो ने एक एक कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया ,

छोटे छोटे बच्चे रंग-बिरंगी और सांताक्लाज की ड्रेस में प्रस्तुति ने पल में ही सभी के दिलों को छू लिया तथा सेंटाक्लाज की ड्रेस पहनकर कुछ बच्चों ने चॉकलेट, टॉफी व हस्तनिर्मित कार्ड भेंट किए।
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण कुमार जी ने कहा कि मानवता का सच्चा सार एकता और आपसी सम्मान में निहित है। उन्होंने कहा कि विविध परंपराओं और विश्वासों के बावजूद सभी लोग एक वैश्विक परिवार का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम का मंच संचालन निशा कुमारी एवं श्रृष्टि कुमारी ने किया और अपने संवाद से दर्शकों को खूब मनोरंजित किया। इसी क्रम में प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी निधि कुमारी ने किया ।मौके पर किलकारी के तमाम प्रशिक्षक राधा कुमारी, रेशमी कुमारी,नीरज चौधरी, गौरव कुमार ठाकुर, अचल जी,अंजली भारती,नीलम मिश्रा,राम उदगार पासवान,साकेत कुमार,अमित कुमार,आर्यन कुमार,रवि कुमार ,रिया कुमारी, कार्यालय कर्मी वीरेंद्र इत्यादि समेत भारी संख्या में बच्चें, अभिभावक और शहरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *