बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार :__एकल उपयोग प्लास्टिक प्लास्टिक हर कार्य में उपयोग के कारण पर्यावरण की छति दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रतिबंध होना अत्यन्त ही आवश्यक हो गयी है। एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रतिबंधित करने अनुमण्डल स्तर एवं प्रखण्ड / नगर निकाय के साथ स्तर पर बैठक आहूत कर प्रचार-प्रसार एवं लोगो की जागरूक करने की आवश्यकता है। अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तर पर नगर निकायों के साथ समन्यव स्थापित करते हुए मासिक रूप से बैठक करने पर जनमानस के बीच जागरूकता बढाने के दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है इस दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. आर्द्रभूमि- आर्द्रभूमि जिला स्तरीय प्राधिकरण समिति के बैठक में जिला पदाधिकारी एवं सभी नामित सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया एवं लाल सरैया मन को आर्द्रभूमि के रूप में चिन्हित करते हुए आर्द्रभूमि की योजना बनाने के दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं आर्द्रभूमि विशेषज्ञ को अनुरोध किया गया विभागीय आदेशो पर अनुशंसा समिति के समक्ष एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करे कि लालसरैया आर्द्रभूमि के रूप में विकसित किया जा सके।
3. जिला पर्यावरण समिति- पर्यावरण समिति की बैठक प्रत्येक माह कराने पर सहमति व्यक्त की
गई है। इसमें वन भूमि / वनों के आस-पास की गावों में कोयला / लकड़ी के जलावन के रूप में उपयोग निर्भरता कम करने के लिए सहमति जताई गई एवं अनुमंडल तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिककारियों को निर्देशित किय गया अवैध तरीके से लकडियों को जलाकर जिन दूकानदारों द्वारा लकडियों को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है उन नियामानुकुल कार्यवाही की जाए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार वायु गुणवता के मानों के अनुसार गुणवता बनी रहे साथ ही साथ एस०एस०बी०-44 नरकटियागंज के सामने गिट्टी फैक्टी पर प्रभावी नियंत्रित रखने की बात कही गयी ताकि एस०एस०बी-44 के जवानों को सांस लेने में कोई तकलीफ नही हो।
4. स्वच्छ गंगा समिति- स्वच्छ गंगा में घड़ियालों की अधिकता का ध्यान रख कर गड़क नदी के किराने रतवल से धनहा के आस-पास मगरमच्छ अधिवास केन्द्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी नामित सदस्यों से आपेक्षित सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया एवं इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।