लौरिया,पश्चिमी चंपारण (ब्यूरो रिपोर्ट) :’सामान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों के समर्थन में संविदाकर्मी
एएनएम द्वारा लौरिया में अपने कार्यों का बहिष्कार किया। जिससे टीकाकरण एवं अन्य कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में कार्य बाधित रहा।
लौरिया में एएनएम ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए नौ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।मौके पर एएनएम प्रीती सुमन खुशबु मीना ममता पुजा रीना साक्षी मानसी पुषपा आलती सरिता मनसा प्रिया सोनी रुबी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 77