दरभंगा (आई ए खान) : उर्दू दिवस के शुभ अवसर पर उर्दू विभाग (के.एस. कॉलेज, दरभंगा) के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध कवि एवं लेखक मौलाना डॉ. अब्दुल वदूद कासमी द्वारा संकलित पुस्तक “किताब जिंदगी” का लोकार्पण किया गया।
हर साल भारत में ९ नवम्बर को विश्व उर्दू दिवस (आलमी यौम-ए-उर्दू) मनाया जाता है। यह दिन इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह उर्दू के प्रसिद्ध शायर मुहम्मद इक़बाल का जन्म दिवस भी है। उस दिन कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें सेमिनार, सिम्पोज़ियम, मुशायरे आदि आयोजित होते हैं जिनका मुख्य विषय यह होता है कि कैसे उर्दू को भारत में एक जीवित भाषा के रूप में न केवल बाक़ी रखा जाए, बल्कि उसकी उन्नति के कार्य किए जाएँ और उसे गैर-उर्दू देशवासियों तक पहुँचाया जाए।
Post Views: 37