इमामगंज क्षेत्र में जन सुराज द्वारा लगातार जनसभाएं की जा रही हैं। लोगों में जन सुराज को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज इमामगंज क्षेत्र के कोठी बाजार में जन सुराज के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें जन सुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर जी, जन सुराज के एमएलसी आफ़ाक़ अहमद, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दरभंगा के निदेशक डॉ0 शोएब अहमद खान, जन सुराज के दरभंगा युवा जिलाध्यक्ष मो0 मुमताज़ अंसारी, जन सुराज के संस्थापक सदस्य, सैय्यद दानिश और दिलशाद खान मुख्य रूप से शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रशांत किशोर जी ने कहा कि लोगों को जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर बिहार की अस्मिता के लिए चुनाव में वोट देने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप बार-बार बिहार से बाहर पलायन करके रोजगार के लिए जाते हैं इस बार जन सुराज को वोट दें हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपको 10 से 15 हज़ार का रोजगार बिहार में ही देंगे। डॉ0 शोएब अहमद खान ने अपने संबोधन में लोगों से कहा की जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि यह अभियान है बिहार की अस्मिता को बचाने का बिहार के गौरव को वापस लाने का और बिहार में जो बदहाली बेरोजगारी भुखमरी इस तरह की जो समस्याएं हैं उन सब से निजात दिलवाने का। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और उन्होंने जन सुराज को लेकर एक उत्साह दिखाया और उन्होंने प्रशांत किशोर जी के अभियान में साथ चलने का संकल्प लिया।