




कई दर्जन ऑनरेक्स सिरप की बोतल बरामद ।
कार्रवाई पर उठे सवाल*?

संचालक दो सहोदर भाई विवेक और गोलू को गिरफ्तार ।

एक को पुछ ताछ कर छोड़ा।
दवा दुकान हुई सील।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_बुधवार की संध्या इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार स्थित एक मेडिकल दुकान पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर, इनरवा थाना पुलिस और अंचलाधिकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापेमारी की गई उक्त बातों की जानकारी सतीश सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर, नरकटियागंज ने देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान से लगभग 45 पिस प्रतिबंधित ऑनरेक्स सिरप दुकान में पाया गया जिसे सील कर दिया गया। और मौके से मेडिकल दुकान संचालक के दो सहोदर भाई – विवेक और गोलू उर्फ दिवस कुमार पिता पन्नालाल को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल तब उठे जब हिरासत में लिए गए दोनों में से एक को कुछ समय बाद बिना किसी ठोस वजह के छोड़ दिया गया, जबकि दोनों एक ही दुकान के संचालन से जुड़े थे।
पुलिस कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि जब दोनों भाई समान रूप से मेडिकल दुकान के संचालन में शामिल थे, तो फिर एक को किस आधार पर छोड़ दिया गया? इस प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से गलत संदेश जाएगा और अवैध नशीली दवा व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है।
इस मामले में प्रशासन की चुप्पी और स्पष्ट जवाब न मिलना भी संदेह को गहरा कर रहा है। आम जनमानस की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लग सके।
*इस मामले को लेकर मैनाटांड़ अंचल पुलिस निरीक्षक से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पूछ ताछ के लिए लाया गया था उसके बाद उसको छोड़ दिया गया*।

