इंसाफ मंच की टीम मिली फिलिस्तीन के झंडा लहराने वाले गिरफ्तार युवक गुलजार के पीड़ित परिवार से   

 

नेयाज अहमद ने पुछा दरभंगा पुलिस बताये कि झंडा फहराना अपराध हैं क्या ?

 

 

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_दरभंगा के लाल बाग निवासी मजदूर मो जमाल के 20वर्षीय पुत्र मो गुलजार द्वारा पहली मुहरर्म के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर युवक पर मुकदमा कर जेल भेज दिया जिसके पेट परिजन से नियाज अहमद ने भेजी किया और कहा कि भाजपा सांसद के इशारे पर हुए मुकदमे में गिरफ्तार करने का भाकपा (माले) – इंसाफ मंच निंदा करती है! भाकपा (माले ) इंसाफ मंच के नेताओं की टीम ने लालबाग जाकर पीड़ित परिवार से मिला और अपनी एकजुटता का इजहार किया. इस टीम में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार, प्रो राहत अली शामिल थे. गिरफ्तार गुलजार की माँ और उसके पिता और मुहल्ले वासियों ने बताया कि लड़का दरभंगा टॉवर के किसी दुकान में मजदूरी करता हैं और उसके पिता मो जमाल ई रिक्शा चलाते हैं! मुहर्रम के पहली जुलूस में युवक गया था और वहां किसी ने उसको फिलिस्तीन का झंडा दिया और अनजाने में वह युवक फहराने लगा. आज मानवता का दुशमन इजराइल फिलिस्तीन को नेस्तनाबूद करने और महिला बच्चों सहित लाखों लोगों का हत्यारा हैं और उस इजराइल के झंडे के साथ जुलूस निकाल सकते हैं लेकिन फिलिस्तीन के झंडा लेकर लहराने पर जेल जाना पड़ेगा. इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दरभंगा पुलिस की इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हैं और उत्पीड़ित मानवता के पक्ष में खड़े होने के नैसर्गिक उसूल के खिलाफ बताया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *