




दरभंगा।(नंदू ठाकुर) : लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् द्वारा दो -दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खेल पदाधिकारी प्रो० अजय नाथ झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के उप- खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा और जिला शतरंज संघ के राम प्रसाद साहनी मौजूद रहे। प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अजय नाथ झा ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है जीवन की बारीकियों को समझना और सूझबूझ के साथ अपने प्रत्येक कदम को बढ़ाना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र में विकास की अनंत संभावनाएं निहित है, लेकिन एक विवेकहीन फैसले से छात्र अपनी ही दुर्गति का कारण बन जाता है। इसलिए उन्होंने छात्र जीवन में विवेक की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि हमें अपने विवेक के द्वारा जीवनयापन करते हुए बड़ी ही सूझबूझ के साथ आगे बढ़ना चाहिए और न केवल स्व का बल्कि समाज के हित का भी कारक बनना चाहिए।
उप-खेल पदाधिकारी अमृत झा ने कहा कि इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के द्वारा ही शतरंज के होनहार छात्र-छात्राओं को चयनित कर पूर्वी -क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु भेजते हैं और यह अत्यंत खुशी की बात है कि शतरंज खेल में विश्वविद्यालय का एक अच्छा रिकॉर्ड रहा है और मुझे विश्वास है कि यह रिकार्ड हमारे खिलाड़ी बरकरार रखेंगे। मौके पर राम सहनी ने कहा कि यह खेल निरंतर उन्नति कर रहा है और इस उन्नति की दिशा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं महत्वपूर्ण आधार स्तंभ बनकर उभरे हैं। मैं आप सभी युवा शतरंज खिलाड़ियों का आवाह्न करता हूं कि वे मन से खेले और इस खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने में हमारा साथ यूँ ही देते रहे।

प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ० प्रियंका राय ने बताया कि आज कुल तीन चक्र के मैच हुए। इन तीन चक्रों के मैच की समाप्ति के बाद सी०एम० कॉलेज के ऋतिक कुमार तीन अंको के साथ अकेले शीर्ष पर रहे, जबकि 2.5 के साथ सी एम साइंस के प्रशांत कुमार सिंह और दिव्यांशु कुमार सिंह एवं जी डी कॉलेज, बेगूसराय के अभिषेक कुमार व शुभम कुमार दूसरे स्थान पर रहे। आज शेष दो चक्र का मैच होगा। उसके बाद फाइनल रिजल्ट की घोषणा आज के समापन समारोह में की जाएगी ।

ज्ञात हो कि स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद्, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 28- 29 जनवरी तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में ऑर्बिटल के रूप में साकेत कुमार चौधरी, विकास कुमार साहनी एवं सुनील कुमार चौधरी सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

