आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने से मुक्त किया जाए

दरभंगा:__बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार दरभंगा जिला आशा संघ के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में सीआईटीयू के नेता साथी दिनेश झा की अध्यक्षता में रैली किया गया। रैली को संबोधित करते हुए जिला मंत्री संघ योगिता चौधरी ने कहा कि हम आशा कार्यकर्ता आठवां पास है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा हम लोगों से आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने,पारिवारिक सर्वेकर आभा पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्य करने का दायित्व दिया गया है जो व्यावहारिक नहीं है। क्योंकि हम लोगों को तकनीकी जानकारी नहीं है। विगत हड़ताल के दरमियान राज्य सरकार ने समझौता किया था कि आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन की राशि 1हजार के बदले 2 हजार 5 सौ किया जाएगा परंतु अभी तक समझौते का कार्य को अमलीजामा नहीं दिया जा रहा है।

राज्य सरकार से मांग है कि केंद्र सरकार के स्वीकृति के प्रत्याशा में राज्ययांस मद से हमारी प्रोत्साहन की राशि 25 सौ रुपए करते हुए भुगतान किया जाए। आशा कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन दिया जाए तथा सरकारी सेवक घोषित किया जाए विगत हड़ताल के दौरान जो मुकदमे हुए उसे वापस लिया जाए। इस अवसर पर बिहार राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज एवं केंद्र सरकार आशा कार्यकर्ताओं के साथ अनन्या कर रही है स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम आशा द्वारा किया जाता है परंतु उसे उचित मजदूरी नहीं मिलता है राज्य सरकार आशा कार्यकर्ता से दिन-रात काम करवाती है लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। राज्य सरकार द्वारा जो भी लाभ देती है वह भ्रष्टाचार के कारण उसे लाभ प्राप्त नहीं होता है इसलिए हमें संगठित होकर संघर्ष करना है इस अवसर पर बिना देवी,ललिता देवी,चित्रलेखा देवी,अंजना कुमारी,सुचिता कुमारी,फोटो कुमारी,अनवरी खातून और अनसुन निशा,अहमदी बानो,केसर खातून ने विचार व्यक्त किया तथा मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का आवाहन किया इस अवसर पर सिविल सर्जन से शिष्ट मंडल मिलकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को संबोधित मांग पत्र सौप गया। अधिक्षीय भाषण करते हुए दिनेश झा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर चट्टानी एकता के के साथ मांगों की प्राप्ति के लिए संघर्ष तेज करना होगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *