आरसीसी नाला, सड़क व पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण की कमी पाए जाने पर नपेंगे इंचार्ज अभियंता: गरिमा

आरसीसी नाला, सड़क व पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण की कमी पाए जाने पर नपेंगे इंचार्ज अभियंता: गरिमा-Darpan24 News

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 1.24 करोड़ की 15 योजनाओं का महापौर के द्वारा संवेदकों के बीच बांटा गया कार्यादेश,

कार्यादेश में निर्धारित समय सीमा में ही निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य को पूरा करने का दिया सख्त आदेश,

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कुल 1.24 करोड़ की 15 योजनाओं का महापौर के द्वारा ई-निविदा के माध्यम से चयनित संवेदकों के बीच बांटा गया। इस मौके पर संबंधित वार्ड पार्षदगण भी मौजूद रहे। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज बांटे जा रहे कार्यादेश से संबंधित आरसीसी नाला, सड़क व पुलिया निर्माण में गुणवत्तापूर्ण की कमी पाए जाने पर साइट के इंचार्ज कनीय अभियंता पर कार्रवाई तय है। संबंधित योजनाओं में नगर निगम के वार्ड 25 अंतर्गत बसंत बिहार में कुल 15,91650 की लागत वाली योजना यथा शक्ति नाथ साह व सन्यासी मंडल के घर से रवि कुमार के घर तक एवं लाल बाबू प्रसाद के घर से रामप्रवेश राम के घर तक और उमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के घर से मनोरंजन तिवारी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश शामिल रहा। वही वार्ड 22 में 5,00400 की लागत से शैलेश जायसवाल के घर से राजेश यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वही वार्ड 25 में 446490 की लागत से इरशाद अहमद के घर से उमेश सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।

वही वार्ड 24 के महावत टोली में 1,03320 पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 34 में 10,28610 की लागत से विजय कुमार के घर से नहर के नजदीक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 31 में 11,77740 की लागत से शिव मंदिर भाया प्रेमा देवी के घर से ज्ञानी राम के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल है। वार्ड तीन में 16,06410 की लागत से अंजार मास्टर के घर से हनुमान प्रसाद के घर होते हुए कौतुभ मियां के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड पांच में 8,83530 की लागत से समीर कुमार के घर से गोवर्धन महतो के घर होते एनएच 727 तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 16 में 6,33600 की लागत से कमलनाथ नगर के बैद्यनाथ पाठक के घर से मुरारी प्रसाद के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा जारी किया गया। वार्ड 11 में 2,92500 की लागत से मोहम्मद यासीन के घर से तबरेज आलम के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य के एकरारनामा का कार्यादेश सौंपा गया। वार्ड 30 में धांगड टोली में 9,86670 की लागत से रमा पांडे के घर से रमेश जी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।वार्ड 33 में हेमंत राय के घर से बिक महतो के घर तक 1360350 की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य होना तय है। वार्ड 31 में 948510 की लागत से लालू नगर में ग्यासुद्दीन मास्टर के घर से बजरंगबली मंदिर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शामिल है।वार्ड आठ में डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक के पास 471330 की लागत से पुलिया निर्माण कार्य शामिल है।इसी प्रकार वार्ड 6 में मनीष राय के घर से नारायण मिश्र के घर होते हुए शिव मंदिर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य – एकरारनामा महापौर गरिमा देवी सिकारिया एवं स्थानीय पार्षद के द्वारा सौंपा गया।

इस मौके पर नगर निगम में वार्ड 30 के पार्षद विजय यादव, वार्ड 16 की पार्षद कुमारी ममता मिश्रा और वार्ड 31 की पार्षद प्रेमा देवी, वार्ड 34 की पार्षद रेखा देवी, कार्यालय कर्मचारी, संवेदक इत्यादि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *