आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 02 मार्च 2024 को विशेष अभियान के तहत कैम्प का किया जा रहा है आयोजन

जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ही कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) के द्वारा लगाया जाएगा कैम्प,

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष कैम्प में लें भाग,

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ 02 मार्च 2024 को हो रहा है। जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ही कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) के द्वारा कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

पात्र लाभार्थी 02 मार्च को संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान पर आवश्यक कागजातों के साथ जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

निःशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए (1) पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र (2) व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र आवश्यक है। टोल फ्री नंबर- 104 पर कॉल कर इससे संबंधित अधिक जानकारी लाभार्थी ले सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लिंक https://beneficiary.nha.gov.in है। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मोबाईल का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

1. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक करेंगे।

2. दिनांक-02.03.2024 को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना है।

3. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वसुधा केन्द्र के वीएलई को दिनांक-02.03.2024 को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सूचित करेंगे।

4. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली दुकानों को पंचायतवार चिन्हित लाभुकों की सूची उपलब्ध कराएंगे तथा दिनांक-02.03.2024 को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सूचित करेंगे। साथ ही अपने प्रखंड अंतर्गत जनवितरण प्रणाली दुकान की टैगिंग कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) के साथ करते हुए सूची मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

5. चिन्हित लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अपना आधार कार्ड (कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर), राशन कार्ड कैम्प में लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *