




ग्रामीणों ने जिलापदाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार:_लौरिया प्रखंड के धमौरा पंचायत के लक्ष्मीपुर बारीटोला वार्ड न0 11 के निवासी हैं। वार्ड-न ।। में आम और मजरुवा जमीन एवं सार्वजनिक गढ़ा पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण इस वार्ड में ग्रामीण जनता के घर-घर के पानी का निकासी बंद हो गया है। नाला को बंद कर दिया गया है जिसके कारण सड़क पर पानी लगा हुआ है। सड़क पर पानी लगने के कारण आम जनता को सस्ता चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह आम गैरमजरूवा जमीन शनिचर बाबा स्थान से लेकर नदी तक है। शनिचर बाबा स्थान के पास सड़क किनारे दोनो तरफ गढ़ा था जिसमें गांव के पानी जाता था जो अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। आम गैरमजरूवा सड़क बहुत चौडी थी जो आज एक सवारी के आवागमन तक सिमीत है। गांव के उत्तर दिशा में वार्ड नला में एक बहुत बडा गढ़ा आम गैरमजरूवा गढ़ा था जो आज अगल-बगल के लोगों द्वारा अवैध रूप से कव्जा कर लिया गया है। इसका रकबा 19 कठा 19 धुर है आम गैरमजरूवा सड़क एवं गढ़ा पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी अमीन द्वारा नापी करके जल-जीवन- हरियाली के तहत गढ़ा खोदवा कर गांव के पानी का निकासी कराई जाय । आम गैरमजरूवा सड़क पर वृक्षारोपड़ करने की कृपा प्रदमा किया जाए।


