आपदा से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे से संबंधित प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेतिया

बेतिया:_ जिला अधिकारी के आदेशानुसार आपदा से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे से संबंधित प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेतिया एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय चनपटिया में पदाधिकारी जनप्रतिनिधी एवं वं आमजनों के साथ अग्निकांड एवं आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रिल कर विस्तृत जानकारी दी गई। तथा पोस्टर पैंपलेट वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अपने पंचायतों में जागरूकता फैलाए। जिसे ज्यादा से ज्यादा जान – माल की नुकसान को कम किया जा सके। मौके पर फायर ऑफिसर गणेश शंकर विद्यार्थी , प्रधान अग्निक प्रमोद कुमार चौहान,अग्निक चालक मो अली हुसैन कुमार, अग्निक राजाराम पासवान ,काजल कुमारी मौजूद रहे। अग्नि सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार की आग से बचाव एवं विधुत से उत्पन्न होने वाले आग से बचाव एवं सही मानक उपकरणों तारों का उपयोग हेतु जानकारी देते हुए मॉकड्रिल मॉक ड्रिल कर पोस्टर पैंपलेट वितरण किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी नुक्कड़ नाटक प्रोजेजेटर एवं मॉक ड्रिल प्रदर्शनी कर जागरूक किया गया रहा है ।आग लगने पर तुरंत 101,112, एवं जिला अग्निशमन कंट्रोल बेतिया का 7485805805 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *