बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभुषण कुमार) : ठंडी के मौसम में आलव तापने के दौरान, खाना बनाने के दौरान बरते सावधानी उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी, अनुमंडल ,अग्निशमालय पदाधिकारी बरवत सेना गांव में आग से बचाव हेतु किसान के साथ बैठक के दौरान कहीं । उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दर्जनों जगह अग्निशमन विभाग द्वारा रिफ्लेट एवं पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।
Post Views: 368