दरभंगा (नंदू ठाकुर):_बौद्धिक संपदा और पेटेंट की जानकारी एवं इसके प्रचार- प्रसार के मामले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति के कुशल मार्गदर्शन और शिक्षकों के लगातार परिश्रम की सराहना के प्रतिफल स्वरूप यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। ध्यातव्य हो कि विगत सात अगस्त को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आईपीआर सेल, आईक्यूएसी एवं पेटेंट ऑफिस, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में पेटेंट, कोलकाता की ओर से मिथिला विश्वविद्यालय को प्रशस्ति- पत्र से सम्मानित किया गया है। शनिवार को सदस्यों ने प्राप्त प्रशस्ति- पत्र को कुलपति कार्यालय में प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी को सौंपा। प्रो चौधरी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संबद्ध सदस्यों को बधाई दी और पेटेंट ऑफिस, कोलकाता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ज्ञान विस्तार के साथ ही शिक्षकों एवं शोधकर्त्ताओं को नवाचार और बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व को समझने में भी सहायता मिलती है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, परीक्षा- नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. मो. ज़या हैदर, आईपीआर सेल समन्वयक डॉ. अंकित कुमार सिंह, आईपीआर सेल सदस्य डॉ. अभिषेक राय, डॉ. अभिलाषा कुमारी, श्री अमृत कुमार झा, डॉ. प्राची मरवाहा एवं सैैयद मोहम्मद जमाल आदि उपस्थित थे।