केवटी/दरभंगा(कन्हैया गुप्ता) :_ केवटी थाना परिसर में करीब 367 लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर केवटी थाना में दर्ज विभिन्न प्राथमिकी में करीब 367 लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब को सीओ भास्कर कुमार मंडल एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राहुल कुमार के उपस्थिति में विधिवत् वीडियोग्राफी करते हुए थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया है।
Post Views: 21