




==बोलीं महापौर उनके महीनों के प्रयास से संभव हुआ है वास्तु व शिल्पकला की अद्भुत धरोहर कालीबाग परिसर के मंदिरों का मूल स्वरूप में जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य,
==सशक्त समिति की बैठक के मौके पर पहुंचे करीब दो दर्जन पार्षद की अपील पर महापौर ने दिया बोर्ड से पूर्व पारित सैकड़ों योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का निर्देश,

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के बाद सोमवार की शाम महापौर ने कहा कि आज की बैठक में कालीबाग परिसर के सभी जर्जर मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य पर बहुमत के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई है।

महापौर श्रीमति सिकारिया ने यह भी बताया कि बीते सप्ताह ही नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और अभियंता सुजय सुमन आदि के साथ उन्होंने मंदिर परिसर की बदहाल स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि उनके महीनों के अथक प्रयास के बाद राजस्व पर्षद अध्यक्ष के के पाठक से वास्तु व शिल्पकला की अद्भुत और ऐतिहासिक धरोहर कालीबाग परिसर के सभी मंदिरों का मूल स्वरूप सुरक्षित रखते हुए उनके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य की अनुमति मिलने से यह कार्य अब संभव हुआ है।
श्रीमती सिकारिया ने कहा उन्होंने सशक्त स्थायी समिति की सम्पन्न बैठक में कालीबाग के सभी धरोहर मंदिरों को ध्वस्त होने बचाने के लिए स्वीकृत जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए प्राक्कलन बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि उनके अनेक पत्र और भेंट के बाद बेतिया राज कालीन दुर्लभ धरोहरों में शामिल कालीबाग के सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण की अनुमति मिली है।
महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि 19वीं सदी में निर्मित यह मंदिर दशकों से लाखों श्रद्धालुजन के लिए प्रबल आस्था का केंद्र रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि कालीबाग मंदिर प्रांगण के मुख्य मंदिर के साथ अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों की भी हालत बेहद खराब है। प्रायः सबकी छत बरसात में टपकती है।जल्दी ही इसके तरफ ध्यान देने के साथ इनके जीर्णोद्धार और रख रखाव का उचित प्रबंध नहीं किया गया तो यह धरोहर ध्वस्त हो जायेगा। इसके अलावा बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक के मौके पर नगर निगम कार्यालय में करीब दो दर्जन से अधिक पार्षदगण बोर्ड की विभिन्न बैठकों में पूर्व से दिए गए अन्यान्य वार्डों के सैकड़ों विकास योजनाओं को शुरू करने की मांग लेकर पहुंचे थे।
महापौर ने बताया कि उनकी अपील नगर निगम बोर्ड से पूर्व में पारित सैकड़ों योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का निर्णय बैठक में होने के बाद उन्होंने ऐसी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी दिया है।

