अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमेर खान का दरभंगा में हुआ भव्य स्वागत

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_कांग्रेस पार्टी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लेकर देश की उन्नति चाहती है। उक्त बातें रविवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमैर खान ने कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश मे नफरत की राजनीति करके लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है। कहा कि देश मे महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब दलितों, गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इनकी धमकी से डरने वाली नही है, राहुल गांधी ही नही इस देश मे कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता देश की खातिर अपनी जान निछावर करने को तैयार है। कार्यक्रम मे सबसे पहले मिथिला की धरती पर आए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान का ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी, उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन, प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायण झा, ज़िला मीडिया प्रभारी, मो.असलम, ज़िला उपाध्यक्ष रेयाज अली खां, पूनम झा,अब्दुल हादी सिद्दीकी आदि नेताओं ने पाग-चादर से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष सरफ़राज़ अनवर ने अपने अध्यक्ष को संगठन को ज़िला से पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम मे, वरीष्ठ नेता, अय्यूब खान, आफताब आलम, जुबैर आलम, फैयाज खान, इबरार राजा, मो.नसीम हैदर, प्रो.ख़ादिम हुसैन, राजा अंसारी, प्रिंस परवेज़, शादाब अतिकी, प्रो.उदयशंकर मिश्र, पिंकू गिरी, तनवीर अनवर, एजाज़ अनवर, लुतफुर रहमान डाबर, प्रो.शिवनारायण पासवान, मो.अंसार हसन, गणेश चौधरी,शुशील कुमार सिंह, धनंजय सिंह,हसमत अंसारी, प्रो. मिथिलेश यादव, उदितनारायण चौधरी, मनोरंजन झा सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मो.चांद और धन्यवाद ज्ञापन ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने किया। इस मौके पर खान चौक निवासी मो.शकील अहमद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *