अनदेखे पर्यटन स्थल का खींचें फोटो, बनाएं वीडियो।

 

पुरस्कार के रूप में मिलेगा 10-50 हजार रूपया।

 

साथ में प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा।

 

“मेरा प्रखंड मेरा गौरव” प्रतियोगिता के तहत फोटो, वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर 2024 निर्धारित।

 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_बिहार सरकार ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक नई योजना “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” नामक प्रतियोगिता प्रारंभ की है। प्रतियोगिता का उदेश्य वैसे पर्यटन स्थल से है, जो अब तक प्रकाश में नहीं आया है, उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संज्ञान में लाना है।

 

इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा-सह-जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन है। प्रत्येक प्रखंड के इच्छुक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे तो अबतक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल का अच्छी गुणवता का फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके। सभी फोटो एवं वीडियो जियोटैग होना चाहिए। वीडियो प्रतियोगिता अवधि में ही सूट किया हुआ होनी चाहिए। साथ ही संबंधित स्थल की धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दो सौ शब्दों में दर्शाना भी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से एक स्थल का चयन किया जाना है, जो पर्यटन स्थल के रूप में महत्वपूर्ण हो। उसका चयन कर विभाग को अग्रसारित किया जायेगा।

 

उन्होंने बताया कि प्रतयोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 01 नवंबर है। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार को चार श्रेणियों में बांटा गया है। ज्यूरी अवार्ड में प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये दिए जायेंगे। पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के तहत प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20,000 रूपये तथा अन्य पुरस्कार की श्रेणी 518 प्रतिभागियों को 10,000 रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी विभागीय वेबसाइट http://www.tourism.bihar.gov.inपर अपना निबंधन करा सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी वेब पेज पर जाकर प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद अपनी प्रविष्टि, स्थान का विवरण, फोटो और वीडियो अपलोड करें। विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए पर्यटन शाखा प्रभारी-सह-जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *