अतुल कुमार अंजान के निधन पर डा बैजू ने शोक जताया

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : वरिष्ठ सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को शोक जताया। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से राजनीतिक सफर तय करने वाले अतुल कुमार अंजान वामपंथी राजनीति की बड़ी शख्सियत थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है। 20 के दशक की शुरुआत में अतुल कुमार अंजान नेशनल कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए। छात्रों की चिंताओं की आवाज़ उठाने लिए खासे चर्चित रहे अतुल कुमार अंजान ने लगातार चार बार लखनऊ विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। करीब आधा दर्जन भाषाओं में कुशल वक्ता अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के थिंक टैंक थे। अपनी राजनीतिक और वैचारिक दृढ़ता और छात्र आंदोलनों का नेतृत्व करने की क्षमता के कारण वे 1979 में लुधियाना सम्मेलन में एआईएसएफ के अध्यक्ष बने और 1985 तक इस पद पर बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *