अग्नि सुरक्षा हेतु दी गई जानकारी दर्जनों जगहों पर एलईडी प्रचार रथ से 

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (बृजभूषण कुमार) : छठ पूजा के अवसर पर बन रहे पंडाल मे पतले बिजली के तारों पर ज्यादा वोल्टेज के बल्ब नहीं जलाएं अथवा से ओवरलोड नहीं करें , दो बिजली के तारों को जोड़ते समय उसे पर टेप अवश्य लगायें । बिजली के सॉकेट में सीधे तार न घुसायें , इसमें हमेशा प्लग का व्यवहार करें।

उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी अग्निशामालय पदाधिकारी सदर ने विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा हेतु उपाय पर आयोजित एलईडी प्रचार रथ प्रचार के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही ।आगे उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा हेतु उपाय एलईडी से प्रचार , अमन कुमार सिंह, जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में अग्निशमन विभाग प्रचार एलईडी रथ के द्वारा जिला मुख्यालय सागर पोखरा ,संतघाट उतरवारी पोखरा से लेकर योगापट्टी प्रखंड के डुमरी ,चौमुखा, कवलापुर ,मच्छरगांवा, चनपटिया के कुंडवा मठिया, बनकट पुरैना, मुसहरी सेनुवरिया, भैसई पोखरिया आदि प्रचार प्रसार किया गया है। इस मौके पर रंजीत कुमार ,अजीत कुमार सहनी अग्निशमन के कर्मी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *