अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर सहित नगद व लाखों रूपये के सामग्री जले।

 

दरभंगा:_ दहीपुरा गांव में हुई अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर सहित नगद व लाखों रूपये मूल्य के अनाज, कपड़े, जेबरात आदि जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में राम सोगरथ यादव, रणवीर यादव व छोटन यादव के घर व घर में रखे सभी सामग्री जल गए हैं। इस दौरान राम सोगरथ यादव के 80 हजार तथा रणवीर यादव के ढाई लाख नगद सहित करीब 12 लाख के सोने चांदी के जेबरात, टीवी तथा दो मोबाइल के अलावा अनाज, कपड़े और आवश्यक सामान जलकर नष्ट हो गये। घटना के दौरान रणवीर की एक भैंस भी झुलस गई। राम सोगरथ तथा रणवीर ने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए ग्रूप लोन से रूपये उठाये थे। घटना के समय सभी घर से बाहर गेंहू काटने और मवेशी चराने निकल गये थे। इसी बीच आग की लपटे उठते हीं ग्रामीण अपने- अपने घर से बाल्टी आदि सामान लेकर घटनास्थल की ओर दौरे, लेकिन ग्रामीण का प्रयास विफल रहा। आग लपटें देखकर मुखिया प्रतिनिधि चंदन यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसी बीच प्रखंड स्तरीय अग्नि शामक शामक वाहन व डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *