*अखिल भारतीय व खेत ग्रामीण मजदुर सभा का राज्य सम्मेलन बेतिया 4-5 नवंबर में 500 प्रतिनिधि होंगे शामिल*

 

#भाजपाई बुल्डोजर नही, दलित गरीबों को बासगीत पर्चा दो (पप्पु पासवान)

 

# भूमिहीनों को 05 डिसिमल जमीन और मकान के लिए 5 लाख रूपए दो (खेग्रामस)

 

# जमीन की मिल्कियत और आवासीय स्थिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हो (पप्पु कुमार पासवान)

 

# मनरेगा में 200 दिन काम 600 रूपये दैनिक मजदूरी दो (जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदुर सभा)

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_ अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदुर सभा का जिला परिषद का बैठक पंडासराय जिला कार्यालय में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया व संचालन कार्यकारी सचिव पप्पु पासवान ने किया।

बैठक में भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव मौजूद थे।

बैठक से 7 वॉ राज्य सम्मेलन तैयारी की समीक्षा ग्राम पंचायत, प्रखंड परिषद बनाने पर जोर दिया गया।सम्मेलन 4-5 नवंबर 2023 दो दिवसीय बेतिया के बापू सभागर में में होना सुनिश्चित है। दरभंगा से 500 डेलीगेट भाग लेंगे। खेग्रामस द्वारा 5 गारंटी योजना दलित गरीबों तक पहुंचाने का जो लक्ष्य लिया गया है उसे धरातल पर उतारने के लिए धारावाहिक आन्दोलन तेज किया जाएगा, ग्रामीण गरीबों के अधिकार पर मोदी सरकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा लोकतंत्र सविंधान की रक्षा और 5 गारंटी योजना को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया। भाजपा सरकार को घेरा जाएगा और बिहार सरकार पर दबाव बनाया जायेगा ये बातें भाकपा माले जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा। खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह मनरेगा मजदुर सभा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 5 गारंटी योजना को लेकर खेग्रामस मनरेगा मजदुर सभा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा। भाजपाई बुल्डोजर नही, बासगीत पर्चा देने, दलित भूमिहीनों को 5 डिसिमल जमीन और मकान बनाने के लिए 5 लाख रूपए देने, सभी वृद्धजन को वृद्धा पेंशन मासिक 3000 रूपये देने, मनरेगा में 200 दिन काम 600 रूपये दैनिक मजदूरी, दलित गरीब भूमिहीनों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बच्चें बच्चियों को बेहतर शिक्षा और मासिक छात्रवृति देने, जमीन के मिल्कियत और आवासीय रिपोर्ट सार्वजनिक करने आदि सवालों को लेकर गांव गरीबों के बीच ले जाना है ये खेग्रामस मनरेगा मजदुर सभा संगठान के ऊपर जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसको जमीन पर उतारने के लिए खेग्रामस मनरेगा मजदुर सभा जिला परिषद सदस्यों को जदो जहद करना होगा।

बैठक में खेग्रामस सह सचिव हरि पासवान, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, विश्वनाथ पासवान, अवधेश सिंह, ललित पासवान, शिव चंद्र पासवान, अमर राम, सोनम देवी उपस्थित थे।

पप्पु कुमार पासवान।

खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह मनरेगा मजदुर सभा जिला अध्यक्ष।

21/10/2023.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *