




दरभंगा (नंदू ठाकुर) : दिनांक 15/09/2024 दिन रविवार को अखिल भारतीय मिथिला सघं, दरभंगा के द्वारा श्री पंकज कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय सुबोध चंद्र मिश्र ने बिहार सिविल कोर्ट के अंतर्गत कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन लेखक के पद पर मोतिहारी जिला में पद स्थापना होने पर संघ के उपाध्यक्ष श्री रामनाथ पंजियार ने पाग, माला, चादर से सम्मानित किया। संघ के प्रवक्ता श्री रौशन कुमार झा ने बुके देकर सम्मान किया। संघ के संयुक्त सचिव श्री शैलेंद्र कुमार कश्यप ने माला पहनकर सम्मान किया एवं मोहल्ले के सभी वासियों ने माला एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार व्यक्त किया। श्री कुमार सव अध्ययन कर बहुत ही नीचे से उठ कर गरीबी के माहौल में पढ़कर अपना हौसला हर समय ऊंचा रखकर परीक्षा की तैयारी कर उन्होंने इस परीक्षा को पास कर अपना ही नहीं मोहल्लै ही नहीं पूरे जिला का गोड्वानवित करने का कार्य किए हैं। पूरे मुहल्लेवासी बहुत ही खुश हैं और उनके यहां जाकर खुशी का इजहार बैयकत कर रहे हैं। उनके माता-पिता को बहुत ही धन्यवाद दे रहे हैं।
इस सम्मान कार्यक्रम में श्री राम कुमार झा, श्री रामबाबू ठाकुर, श्री शंकर कुमार झा, शंकर कुमार, श्री धीरज कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री नीरज कुमार, श्री रोहित कुमार सिंह, श्री गणेश मंडल, श्री बादल कुमार आदि उपस्थित थे।

