बेतिया:_आज वाम दलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बेतिया में प्रतिरोध मार्च निकाल कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया।इस अवसर पर बोलते हुए माकपा जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि देश के संसद में खुलेआम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमान जनक शब्दों को बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने साबित कर दिया कि भाजपा और एन डी ए सरकार की संविधान और जनतंत्र में कोई भरोसा नहीं है।उसने साबित कर दिया कि भाजपा के साथ साथ एन डी ए भी फासीवाद के राह पर चल रही है।यही कारण है कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश पर थोपना चाहती है।वह सत्ता पर बैठे रहने के लिए संविधान में संशोधन करती जा रही है।हमें इसका मुकाबला करना होगा।
इस अवसर पर सी पी आई एम के पश्चिम चम्पारण जिला सचिवमंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता,शंकर कुमार राव,प्रकाश कुमार वर्मा,नीरज बरनवाल,सुशील श्रीवास्तव,जगरनाथ यादव,शिवनाथ राय भाकपा के बबलू दुबे, राधामोहन यादव,संजय सिंह, अंजारुल सुबोध मुखिया तथा माले नेता सुनील यादव, फरहान,सुनील राव आदि ने भी अपने विचारों को रखा।