




भाकपा (माले) प्रखंड सचिव बिनोद सिंह के नेतृत्व में एक टीम मृतक शिक्षिका के घर पर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त किया।
शिक्षिका के परिजनों को मिले 20 लाख का मुआवजा व आश्रित को पैशन व नौकरी दे सरकार -माले

मछौरा (बहादुरपुर)/दरभंगा :_उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरघट्टा की शिक्षिका रूबी कुमारी की आकस्मिक मौत की दुखद खबर पाते ही भाकपा (माले) प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, गणेश पासवान, गणेश सदा, सुरेश पासवान आदि ने मृतक शिक्षिका के गांव मछौरा जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया । मृतक शिक्षिका अपने पीछे पति लाल बाबू पासवान दो बेटी निधि कुमारी, कोमल कुमारी और एक पुत्र प्रिंस कुमार छोड़ कर गई हैं। मृतक शिक्षिका रूबी कुमारी शनिवार को स्कूल गई थी और स्कूल से आने के बाद शाम में तबियत खराब हुआ । गांव में ही इलाज करने के दौरान ही उनकी निधन हो गया। आकस्मिक मौत से पीड़ित परिवार मर्माहत हैं। छोटे -छोटे तीन बच्चों पर मां का साया ख़त्म हो गया। भाकपा (माले) प्रखंड सचिव बिनोद सिंह ने शिक्षिका रूबी कुमारी की मृत्यु दुखद हैं। मृत्यु लू लगने के कारण भी हो सकता हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा व पैशन आश्रितों में से एक को नौकरी देने की मांग किया।


