विकास कार्यों गुणवत्ता सुनिश्चित होने की स्थानीय नगर पार्षद उठाए जिम्मेदारी :_गरिमा

विभिन्न वार्डों में सड़क, नाला आदि निर्माण कार्य की 1.34 करोड़ लागत वाली 18 विकास योजनाओं का महापौर ने बांटे कार्यादेश

 

नगर निगम के अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न वार्डों के पार्षद और अभियंता रहे उपस्थित

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):_ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए स्वीकृत कुल 1.34 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली 18 विकास योजनाओं का कार्यादेश महापौर द्वारा वितरित किया गया। नगर निगम के अपने कार्यालय कक्ष में संपन्न कार्यक्रम में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कुल करोड़ों की खर्च से पूरा होने वाली विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर बार बार सवाल उठता रहा है। आज के मौके पर मैं अपील करना चाहूंगी कि नगर निगम प्रशासन से पूरा होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित होने की जिम्मेदारी स्थानीय माननीय नगर पार्षद उठाए। कार्य शुरू होने के पहले, कार्य के बीच मे और कार्य पूरा होने के बाद की जीपीएस फोटो लगाना अनिवार्य होगा। जारी कार्यादेश से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- दो में 932700 की लागत से हजारी टोला में मदरसा के बगल से लेकर पानी टंकी तक नाला निर्माण एवं सिकारिया गार्डेन के पास पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 1 में नेयाज के घर से साह मोहम्मद के घर होते हुए नूर होदा मिस्त्री के घर तक एवं नेयाज के घर से एनामुल हक के जमीन तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर अधियत्तम 889400 खर्च को स्वीकृति दी गई है। वार्ड-4 में सुरेश पटेल के घर से डिपो गेट तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य को 946900 से, वार्ड 3 में बढ़ई टोला भोला स्वीट्स से श्री हनुमान जी मंदिर होते हुए रुपेश शर्मा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर अधिकतम 816700 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 5 में तारकेश्वर तिवारी के घर से माधो महतो के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 644800 और वार्ड 6 में लतीफ मिया के घर से प्रमोद प्रसाद के घर तक एवं सुरेश महतो के घर से चन्दन ठाकुर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 944300 तथा वार्ड 8 में अनील सिंह के घर से पप्पु सोनी के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 996200 तक खर्च को स्वीकृति दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि वार्ड 8 में ही बलीराम जी के घर से जगदीश जी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 997800 और वार्ड 9 में संजय राम घर से भरत राम के घर तक नाला निर्माण एवं राकेश जायसवाल से सुग्रीव साह के घर तक नाला निर्माण एवं दुर्गा सर्राफ के घर से श्री राजेश साह के तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 400400 की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड 9 में कमलेश तमोली के घर के पास पुलिया निर्माण कार्य पर 169400, वार्ड 6 में रहमुलाह कुरैशी के घर से मोहम्मद यूनुस के घर होते हुए चुन्नु जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य एवं स्टैनली जी के घर से चुन्नु जी के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 891400 खर्च को स्वीकृति देते हुए कार्यादेश जारी किया गया है। वही वार्ड 12 में मंटू सर्राफ के घर से सुदामा सर्राफ के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 343100, वार्ड 15 में जय भारत टेंट हाउस से विधिन माई स्थान होते हुए अफताबुद्धीन के घर तक एवं नुरैन खान के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 831100 तथा वार्ड 12 में संजय गुप्ता के घर से शिवशंकर जी के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 837500 के खर्च का कार्यादेश जारी किया गया है। वार्ड -19 में स्व. गफ्फार अंसारी के घर से नुरुल होदा अवारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं नुरुल होदा हवारी के घर से दिनानाथ साह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण – 710600 खर्च तथा वार्ड 19 में अयुब अंसारी के घर से ध्रुप महतो के घर तक एवं प्रभुनाथ यादव के घर से दिनेश साह के घर तक एवं समसुद्दीन अंसारी के घर से जबुल्लाह अंसारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण 648200 का खर्च और

वार्ड 21 गणेश चौक पर किशोरी साह के घर से कृष्णा पटेल के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 678800 लागत के साथ वार्ड – 21 में बसवरिया शिव शंकर कुशवाहा के घर से रौशन साह के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 744000 खर्च से बनवाने का कार्यादेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *