




बिहार:_भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जब राजनीति में कदम रख दिया है, तो वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी के सवाल का भी जवाब दिया। पवन सिंह बुधवार को झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।
पत्रकारों ने पवन सिंह से पूछा कि क्या वह इस साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा, ‘लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब।’ बीजेपी में जाने के सवाल पर भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि यह समय बताएगा, अभी वह इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।


