




दरभंगा (विशेष संवाददाता) :_ राज के माधेश्वर प्रांगण स्थित श्री श्री 108 लक्ष्मीश्वरी तारा मंदिर का जीर्णोद्धार कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ । लोकार्पण कुमार कपिलेश्वर सिंह के द्वारा किया गया। 100 वर्षों से अधिक पुराना इस मंदिर का निर्माण महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह के चिता पर उनके छोटे भाई महाराजा रमेश्वर सिंह द्वारा 1902 ईस्वी में किया गया था। उक्त मंदिर पूराना होने के कारण जर्जर अवस्था में था, जब कुमार कपिलेश्वर सिंह जी को यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने अपने पूर्वजों के चिता पर अवस्थित इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया एवं उनके अथक प्रयास से इस मंदिर का जीर्णोद्धार संपन्न हो सका।
कुमार कपिलेश्वर सिंह जी के द्वारा श्री श्री 108 लक्षमीश्वरी तारा मंदिर का लोकार्पण का कार्यक्रम भव्य तरीके से किया गया उनके द्वारा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन किया गया तत्पश्चात महाप्रसाद का भोग लगाया गया एवं भंडारा का आयोजन भी किया गया।

लोकार्पण के कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा जिला के कमिश्नर डॉक्टर मनीष कुमार, जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक रामकुमार मिश्रा, पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी एवं डॉक्टर हेमपति झा उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम में शीलापट का अनावरण कुमार कपिलेश्वर सिंह, दरभंगा आयुक्त डॉ मनीष कुमार एवं जिलाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत भगवती के चुनरी से किया गया।

जिलाधिकारी ने मंच से कहा कि दरभंगा के महाराजाओं ने सदैव शिक्षा. संस्कृति, एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसको भुलाया नहीं जा सकता और कुमार सिंह भी अपने पूर्वजों के पदचिन्ह पर चल रहे हैं।
डॉक्टर हेमपति झा ने मंच से महाराज लक्षमीश्वर सिंह के समय किए गए जनसेवा एवं राष्ट्र सेवा को भूलाया नहीं जा सकता। अंत में कुमार कपिलेश्वर सिंह जी ने अपने वाणी को रखते हुए कहा कि आज मुझे इस मंदिर का लोकार्पण करके आनंद का अनुभव हो रहा है और यह मेरे लिए काफी गौरव का पल है कि मैं अपने पूर्वजों के द्वारा बनाए गए मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रहा हूं उन्होंने कहा कि अब आगे अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाना है।
मंच संचालन डॉक्टर संतोष कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंगनाथ ठाकुर,कैलाश जी, सुजय मिश्रा जी, निर्मल प्रकाश जी, अरविंद जी,उत्सव पराशर, मँजेश चौधरी,आशीष झा, मधुकर जी, अमर कांत झा, पवन दत्त, मन्ना जी एवं रमेश जी आदि मौजूद थे। दरभंगा के मशहूर व्यापारी निखिल खेरिया को कुमार कपिलेश्वर सिंह जी ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया एवं कहा कि निखिल जी मेरे मित्र हैं एवं उन्होंने अपने व्यस्त कार्यों को दर किनार कर इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करवाया।
कुमार कपिलेश्वर सिंह जी के द्वारा इस लोकार्पण कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के हजारों लोग मौजूद थे कार्यक्रम उत्सवी माहौल में मनाया गया।

