




मधुबनी (सेराज अहमद):___ उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिण मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान कलीम अहमद ने किया जबकि मंच संचालन सहायक शिक्षक नजमुल आरफिन ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड साधन सेवी, MDM गंगा प्रसाद यादव ने सरकार के द्वारा विद्यालय मे चलाये जा रहे योजना के बारे मे अभिवावक एवं छात्रों को जानकारी दी। इसमें मुख्यमंत्री साईकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, के बारे मे जानकारी दी,। वहीं श्रम अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने श्रम विभाग की योजना के बारे मे जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे शाहिद हुसैन, सरफराज़ आलम सज्जाद हुसैन, md मसीहुल्लाह, विद्यालय के शिक्षक शाहबाज़ दस्तगीर, दीपक kumar, रंजय कुमार, ललन कुमार, सुशील कुमार, श्रवण कुमार सुमन, विकास कुमार, लक्ष्मी नारायण मंडल, अर्चना पाठक, मोहम्मद नेयाज, उपस्थित थे !

