केवटी/ दरभंगा:_सीएचसी केवटी-रनवे का सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल और उसके परिसर की साफ-सफाई का मुआयना किया। उन्होने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल को गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार लाने के सख्त आदेश दिए। इस दौरान उन्होने हाजरी बही, दवा आदि पंजियों का अवलोकन करते हुए आधे दर्जन चिकित्सक व दो स्वास्थ्य कर्मी तथा आठ ममता के हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा। वहीं सिविल सर्जन ने दवा के रखरखाव का भी मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, कार्यालय और अन्य स्वास्थ्य कर्मियो तथा एएनएम से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Post Views: 26