सुदामा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अमरनाथ ठाकुर को अक्टूबर की माह में दुकान से घर लौटने के क्रम में अज्ञात तीन आरोपियों ने बंदूक के बल पर लूटपाट किया था
दरभंगा जिला के सिमरी थाना अंतर्गत की बताई जा रही है जहां अक्टूबर महीने में सिमरी थाना निवासी अमरनाथ ठाकुर जिनका सिंहवारा बाजार में सुदामा ज्वेलर्स नामक दुकान है जहां 28 अक्टूबर की शाम के समय अपने दुकान सिंहवाड़ा से घर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में रास्ते में एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर उनका पहले पीछा किया और फिर उसे रोकने की कोशिश किया! बंदूक निकालकर फायरिंग किया जिसमें अमरनाथ ठाकुर घबराकर गिर गए और फिर उसके पास से मोबाइल पैसा छीन लिया और चांदी एवं सोने का लॉकेट, एक लाख नगद डिग्गी से निकाल लिया! इसी संदर्भ में सिमरी थाना में मामला दर्ज किया गया और आज बिठौली चौक से दो आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक आरोपी मुजफ्फरपुर जिला के जजवार थाना अंतर्गत उत्तम राय है और दूसरा आरोपी दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत रामभरोस यादव का पुत्र विक्की कुमार है वही तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसका नाम बिट्टू कुमार बताया जा रहा है और वह मुजफ्फरपुर जिला का निवासी है ! पुलिस ने इन दो आरोपियों के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल ,सैमसंग कंपनी का मोबाइल और दुकान का वाउचर भी बरामद किया है! इस पर अधिक जानकारी दे रही हैं सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी